रिपोर्ट - गौहर खान ब्यूरो बलिया
सिकंदरपुर (बलिया)। मोहल्ला बढ़ढा दरगाह, सिकंदरपुर में आयोजित SPL (Sikanderpur Premier League) सीजन–2 का भव्य फाइनल मुकाबला 10 जनवरी 2026 को खेला गया। फाइनल मैच बिछछी बोझ और जानुवान की टीमों के बीच हुआ, जिसमें बिछछी बोझ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 रन से खिताब अपने नाम किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिछछी बोझ की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए और जानुवान को 96 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जानुवान की टीम निर्धारित ओवरों में लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।
मैच के हीरो सुग्रीव रहे, जिन्होंने 35 गेंदों में ताबड़तोड़ 53 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए।
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी ग्रुप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. यादवेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।
विशिष्ट अतिथियों में आदर्श नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय जायसवाल तथा सैयद मिन्हाजुदीन अजमली शामिल रहे। इसके अलावा क्षेत्र के अनेक सम्मानित लोग और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन में आयोजकों राकेश श्रीवास्तव, शाकिब खान, नेहाल अहमद, जीशान अहमद और नुमान रजा की अहम भूमिका रही।
कमेटी सदस्यों में सैफुल्लाह खान, औबेदुल्ला खान, दीपक गुप्ता, मेराज अंसारी और गुड्डू मास्टर शामिल थे।
अंपायर की भूमिका चंदन और टिंकू ने निभाई, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी अली खान और मोहन श्रीवास्तव ने संभाली।
कमेंट्री टीम में अशद अहमद, शाकिब और भोलू अंसारी रहे।
स्थानीय स्तर पर आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट ने युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा दिया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।



