बलिया। जिले के रसड़ा तहसील अंतर्गत टिका देवरी नगपुरा गांव में नव निर्मित भगवान विश्वकर्मा के मंदिर में भगवान विश्वकर्मा के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत 10 मार्च को सुबह 08 बजे से कलश यात्रा टोंस नदी से जल लेकर विश्वकर्मा मंदिर तक भ्रमण, समस्त देवगणों का आह्वान, मूर्ति भ्रमण, 10 बजे से विद्वान विश्वकर्मा ब्राह्मणों (आचार्यों), द्वारा मंडप पूजा, नवग्रह वेदी पूजा, मूर्ति प्रवेश, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, हवन-पूजन, कलश पूजन, गर्भगृह प्रवेश, शक्ति संचार पूजा, यज्ञ में पधारे अतिथियों द्वारा समाज को भगवान विश्वकर्मा जी के बारे में विस्तार पूर्वक संबोधन विशिष्ट कलाकारों द्वारा भजन, भंडारे में महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा।
भगवान विश्वकर्मा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हवन-पूजन में विश्वकर्मा महासभा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय शर्मा भी शामिल हुए। उन्होंने मंदिर के शिलान्यास से मंदिर निर्माण तक विश्वकर्मा समाज द्वारा किए सहयोग की चर्चा करते हुए कहा कि हम राजनीति में किसी भी पार्टी का हिस्सा हों लेकिन इस तरह के धार्मिक अनुष्ठानों में हमारी एकता दिखनी चाहिए। हमें खुशी है कि विश्वकर्मा समाज इन सब भ्रांतियों को नकारते हुए अपनी एकता का परिचय दिया। उन्होंने जिगिड़सर में होने वाली विश्वकर्मा महा यज्ञ के कार्यक्रम में भी सबसे इसी तरह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही। उन्होंने इस आयोजन में अपनी सहभागिता को अपना परम सौभाग्य बताया।
इस अवसर पर अश्विनी शर्मा प्रदेश सचिव विश्वकर्मा महासभा, शैलेन्द्र शर्मा मंडल उपाध्यक्ष विश्वकर्मा महासभा आजमगढ़, विनोद शर्मा पत्रकार, विंध्याचल शर्मा, जवाहर शर्मा, झुन्ना शर्मा, श्रीराम शर्मा, हरे राम शर्मा भरत शर्मा, शिवजी शर्मा, अच्छेलाल शर्मा, विनोद शर्मा, वशिष्ठ शर्मा, आर्यन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।