बलिया के पशुहारी में काली माता के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

बलिया। जिले के बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के पशुहारी गांव में आज बुधवार को भव्य कलश यात्रा के बाद काली माता के मंदिर में काली मां के सुंदर प्रतिमा की 'प्राण प्रतिष्ठा' विधि विधान के साथ संपन्न हुई।
बेल्थरा रोड तहसील अंतर्गत पशुहारी गांव में स्थित काली माता मंदिर में मां काली की प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के साथ मां की मूर्ति को गाजे-बाजे के साथ पूरे पशुहारी गांव का भ्रमण कराया गया जिसमें सैकड़ों महिला पुरुष व बच्चों ने भाग लिया। भव्य कलश यात्रा के बाद प्रतिमा को काली माता मंदिर में पहुंचाया गया।
माता के मंदिर में बैजनाथ दुबे के नेतृत्व में विद्वत ब्राह्मणों द्वारा मुख्य यजमान ब्रह्मजीत यादव और लालसा देवी के साथ विधि विधान से पूजन अर्चन व माता की प्रतिमा को मंदिर में स्थापित करते हुए प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हवन पूजन के साथ संपन्न कराया गया। इस दौरान हवन-पूजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुतियां डालीं। हवन पूजन के समय पूरा मंदिर श्रद्धालुओं से भरा रहा।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी राम बदन यादव ने कहा कि ईश्वर से बड़ी संसार में कोई शक्ति नहीं है, हर व्यक्ति को ईश्वर भक्ति में समय देना चाहिए। मंदिर के निर्माण सहित माता के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा तक स्थानीय ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा। मां की संगमरमर की भव्य प्रतिमा को प्रयागराज से लाया गया। उन्होंने आगंतुक श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। स्थानीय समाजसेवी वीरेंद्र कुमार यादव उर्फ पिंटू सर ने मंदिर के पुजारी सहित स्थानीय लोगों के सहयोग को सराहा। 
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम समाप्त होने के बाद हजारों लोगों ने भंडारे में महाप्रसाद ग्रहण किया। 
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रभा शंकर राजभर, सुरेंद्र राजभर, जय श्री यादव, ज्ञान प्रसाद, राधेश्याम यादव, हरि श्याम यादव, विपिन लाल श्रीवास्तव, महेंद्र यादव, जसवंत यादव, संजय कुमार यादव, जयराम, अमरजीत यादव, रवि शर्मा, अभिषेक यादव, अनुराग यादव, रितेश शर्मा, राहुल शर्मा, अंकित यादव, भोलू यादव, कन्हैया राजभर, सर्वजीत यादव सहित सैकड़ों महिला पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।


विज्ञापन