आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने मरीज़ों में बांटे पानी और बिस्किट

बलिया। आज आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम की बेल्थरा रोड यूनिट ने इलाके के अस्पतालों और नर्सिंग होम में गर्मी की शिद्दत के मद्देनज़र ठंडे पानी की बोतलें और बिस्किट वगैरह वितरित किये। सुबह सबसे पहले फोरम की टीम शहर के मशहूर डॉक्टर डा० फैजुर्रहमान साहब के हॉस्पिटल पर पहुंची और वहां पर मौजूद मरीज़ों और उनके तीमारदारों से उनका हाल-चाल पुछा, साथ- ही- साथ सभी को ठंडे पानी की बोतलें और बिस्किट वगैरह बांटा, इस मौके पे मौजूद सभी मरीज़ों को हर संभव मदद देने का वादा भी फोरम के लोगों ने किया। फोरम के माध्यम से डा० फैजुर्रहमान साहब ने भी गरीब मरीज़ों की मदद का आश्वासन दिया और कहा कि यदि कोई भी गरीब लाचार या मजबूर व्यक्ति संस्था के माध्यम से उन तक पहुंचता है तो वो उसका निःशुल्क इलाज और जांच आदि की व्यवस्था अपनी तरफ से कराएंगे।
इसके तुरंत बाद फोरम के सदस्य निकट ही स्थित एपेक्स नर्सिंग होम पहुंचे और यहां भी भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से भेंट की और सभी को ठंडे पानी की बोतलें और बिस्किट वगैरह के साथ हर संभव मदद का वादा भी आज आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम की बेल्थरा रोड यूनिट द्वारा किया गया।
आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम एक ऐसी संस्था है जो समाज के गरीब और पिछड़े लोगों की लिए बिना जाति धर्म का भेदभाव किये अपनी क्षमता अनुसार हर संभव सहायता करने की कोशिश करती है, इस संस्था का मूल उद्देश्य इंसान और इंसानियत की मदद करना ही मात्र है, इस मौके पर फोरम के सदस्य मौलाना अब्दुल वासे नदवी ने बताया कि सन 1974 में मौलाना अबुल हसन अली नदवी ने इस संस्था की शुरुआत की थी जिसका उद्देश्य प्रारम्भ से ही धार्मिक भाईचारे को बढ़ाना और धार्मिक भेदभाव किये बिना हर जरूरतमंद की यथासंभव मदद करना ही है।
इस मौके पर बेल्थरा रोड यूनिट के सदस्यों मोहम्मद रुब्बान, अहमद मुज्तबा उर्फ़ झन्ने भाई, मोइन इराकी साहब, मुफ्ती आबसार अहमद, मौलाना शारिक नदवी, खालिद हुसैन साहब, मौलाना मोदस्सिर साहब, अस्जद भाई, मो० अर्सलान आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन