बलिया। बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार 10 जुलाई 2025 को वादिनी मुकदमा द्वारा थाना बैरिया में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि अभियुक्त मुकेश वर्मा पुत्र जवाहर लाल वर्मा निवासी ग्राम ओझवलिया थाना दुबहड़ जनपद बलिया द्वारा वादिनी मुकदमा के साथ शादी का झांसा देकर अवैध सम्बन्ध बनाया गया और शादी करने से इंकार कर दिया गया है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 262/2025 धारा 69 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
विवेचना के क्रम में आज शुक्रवार (11.07.2025) को प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बैरिया पुलिस ने टीम के उ०नि० शशांक पाण्डेय व हमराह का० पवन कुमार यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु०अ०सं० 262/2025 धारा 69 बीएनएस थाना बैरिया जनपद बलिया से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त मुकेश वर्मा पुत्र जवाहर लाल वर्मा निवासी ग्राम ओझवलिया थाना दुबहड़ जनपद बलिया (उम्र 34 वर्ष) को मांझी बस स्टैण्ड के पास से नियमानुसार प्रातः 08.55 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।