माटीकला से संबंधित परंपरागत/प्रशिक्षित कारीगरों को मिलेगा निःशुल्क विद्युत चालित चाक

रिपोर्ट - ओमप्रकाश सिंह 
बलिया। उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित "माटीकला समन्वित विकास कार्यक्रम" के अंतर्गत " माटीकला टूल-किटस वितरण रोजगार योजना" हेतु वित्तीय वर्ष 2025- 26 के लिए 35 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। माटीकला से जुड़े कुम्हार जाति के व्यक्तियों को माटीकला से संबंधित परंपरागत/प्रशिक्षित कारीगरों को विद्युत चालित चाक (पटरी व्हील) का नि:शुल्क वितरण किया जाना है। योजना के अंतर्गत उधम संचालित करने के लिए टूल किट्स प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हो वे अपना आवेदन पत्र upmatikalaboard. in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई तक निर्धारित किया गया है। आवेदन करते समय फोटो, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता, राशन कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति अपलोड करना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन के उपरांत आवेदन की मूल प्रति अपलोड किए गये दस्तावेज के साथ संलग्न कर 20 जुलाई तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय रामपुर उदयभान बलिया में किसी भी कार्यालय कार्यदिवस में जमा करना आवश्यक है।
विज्ञापन