वाराणसी। 10 जुलाई 2025। वाराणसी मंडल द्वारा अंतर मंडलीय रेलवे सुरक्षा बल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आज वृहस्पतिवार (10-07-2025) को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल एस. रामाकृष्णन के नेतृत्व में वसुंधरा प्रेक्षागृह वाराणसी में किया । उदघाटन मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह द्वारा बालीबाल कोर्ट का फीता काटकर किया गया ।
अपर मंडल रेल प्रबंधक ने सभी टीमों के खिलाडियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल एस. रामाकृष्णन, सहायक सुरक्षा आयुक्त सह क्रीडा अधिकारी नागेन्द्र महादेव यादव समेत रेलवे सुरक्षा की विभिन्न टीमों के जवान उपस्थित थे ।
उद्घाटन मैच के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह ने अपने संबोधन में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को अपनी फिटनेस कायम रखने हेतु आउट डोर गेम्स में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया इसके साथ ही उन्होंने आज खेले जा रहे मैच के खिलाड़ियों को खेलभावना से खेलने का संदेश दिया। खिलाड़ियों के हौसला अफजाई हेतु अन्य पोस्टों के प्रभारी व स्टाफ उपस्थित रहे।
आज के मैच का पहला मैच वाराणसी मंडल व लखनऊ मंडल के बिच खेला गया जिसमें ओवर आल विजेता वाराणसी मंडल की टीम रही
1- 23-25 विजेता-LKO
2-25-12 विजेता-BSB
3-25-18 विजेता-BSB
जबकि दूसरा मैच बरेका- इज्जत नगर मंडल के बीच खेला गया जिसकी ओवर आल विजेता इज्जतनगर की टीम रही
1- 25-22 विजेता-IZN
2-25-13 विजेता-IZN
वाराणसी मंडल की ओर से अभय कुमार राय व इज्जत नगर की टीम से विजय द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया है।
रेफरी की भूमिका आलोक राय भारतेंदु पांडे व शशिकांत यादव द्वारा निभाई गई ।
बालीबाल मैच का खिताबी मुकाबला कल आज की विजेता टीमों के मध्य खेला जायेगा ।