बेल्थरा रोड, बलिया। बेल्थरा रोड नगर में दो समितियों द्वारा निकाले जाने वाले महावीरी झंडा जुलूस को प्रशासन द्वारा डीजे को मानक के अनुरूप नहीं पाए जाने पर रोक दिया है जिससे दिन के 12:00 निकालने वाला महावीरी झंडा जुलूस अभी 2:00 बजे तक नहीं निकाला जा सका है।
आपको बता दें कि बेल्थरा रोड नगर में प्रत्येक वर्ष श्री मानस मंदिर दुर्गा पूजा एवं महावीरी झंडा समिति और यूनाइटेड क्लब दुर्गा पूजा एवं महावीरी झंडा समिति द्वारा महावीरी झंडा जुलूस निकाले जाते हैं। ऊंट, हाथी, घोड़े के साथ निकलने वाले जुलूस में क्षेत्रीय जनता सहित पड़ोसी जिलों के श्रद्धालुओं की भी भारी भीड़ उमड़ती है।
उच्च न्यायालय के आदेश और शांति समिति की बैठक में तय हुए मानक के विपरीत डीजे लगाए जाने को लेकर प्रशासन और दोनों समितियों के बीच सहमति नहीं बन पाने पर दोनों समितियां ने अभी समाचार लिखे जाने तक (2:00 बजे तक) महावीरी झंडा जुलूस को नहीं निकाला है।
इस बीच जुलूस में भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने पांच क्षेत्राधिकारी, 24 निरीक्षक, 40 उप निरीक्षक, 242 कांस्टेबल, 32 महिला कांस्टेबल सहित एक कंपनी पीएसी तैनात किया है।
वहीं स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर में कोई अलग से मेडिकल कैंप नहीं लगाया गया है परंतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त सुविधा की व्यवस्था की गई है।