बेल्थरा रोड, बलिया। स्थानीय जश्न-ए-मैरिज हॉल में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति, सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के तत्वावधान में रविवार को एक सम्मान समारोह आयोजित कर समाज में चिकित्सा, शिक्षा, समाज सेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रबुद्ध जनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संबंध में समिति के अध्यक्ष/संस्थापक सरदार दिलावर सिंह रहे। समारोह में आयोजक मंडल द्वारा सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सरदार दिलावर सिंह विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व सैनिक व किसान नेता राम अवध यादव व महिला रोग विशेषज्ञ डा. अलका राय को अंग वस्त्रम व प्रशस्ति पर पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह को शिबली नेशनल कॉलेज आजमगढ़ के भूगोल के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद इब्राहिम ने संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समाचारों को पहले पहुंचाने की होड़ में कापी पेस्ट और फॉरवर्ड करने से बचें। पत्रकार समाज का आईना और लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जल्दबाजी करने से बचेंगे तो समाचारों की विश्वसनीय बनी रहेगी।
विशिष्ट अतिथि महिला चिकित्सक डॉक्टर अलका राय ने अपने संबोधन को महिलाओं पर ही केंद्रित रखा उन्होंने महिलाओं को प्रसव पूर्व सावधानियां के बारे में बताते हुए कहा कि प्रसव काल में आपकी शारीरिक गतिविधियां बहुत मायने रखती हैं महिलाओं के लिए यह समय आराम तलबी का नहीं होता है, आप जितना ही शारीरिक श्रम करेंगी आपके लिए उतना ही अच्छा रहेगा और ऐसा करने से प्रसव भी नॉर्मल होगा, ऑपरेशन की कत्तई नौबत नहीं आएगी।
समाजसेवी और प्रबंधक टीएन मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों को अधिवक्ताओं की तरह संगठित रहना चाहिए। संगठन में जो ताकत है वह किसी बड़े हथियार में भी नहीं है।
मुख्य अतिथि सरदार दिलावर सिंह ने अपने संबोधन में पत्रकारों को पक्षकार बनने से परहेज करने की अपील के साथ पत्रकारिता के अनुभव साझा किया उन्होंने संगठित होकर सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता पर बल दिया।
इस अवसर पर शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा और पत्रकारिता आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सैकड़ो लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में गायक और शायर अरशद हिंदुस्तानी और भारत मीडिया की एंकर अलीज़ा हक ने नज़्म व गीतों से जादू बिखेर दिया।
समारोह को मधुबन क्रांति के डॉ. प्रेमभूषण पांडे, भूतपूर्व सैनिक और किसान नेता राम अवध यादव, आईएनजेसीसीएस के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ सतीश चंद्र शुक्ला, शिक्षिका मुंजरिन उर्फ मिनी मैडम, मोहन सिंह वर्मा, सभासद परवेज हमजा आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन राशिद ने किया जबकि मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. एस. एन. राय, पत्रकार शीतल निर्भीक, घनश्याम शर्मा, अशोक कुमार जायसवाल, ए. समद, सुफियान, राममिलन यादव, शीला चौहान, शबीना परवीन, अफसार अहमद, सुबहान खान, ओ.पी. सिंह, इमरान अंसारी 'गुड्डू', विनोद कुमार "पप्पू", ओम जी सिंह, सुधीर ठाकुर, मुकेश चौहान, सुधाकर राव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।