बलिया। सोमवार 19 अगस्त 2025 को मनाए जाने वाले "बलिया बलिदान दिवस" को जिला प्रशासन ने स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है। जिला अधिकारी कार्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बलिया बलिदान दिवस, 19 अगस्त को स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है, वहीं 21 अक्टूबर 2025 को रहने वाले कार्तिक अमावस्या के स्थानीय अवकाश को निरस्त कर दिया है। अब कार्तिक अमावस्या के दिन सभी कार्यालय एवं शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे।
आपको बताते चलें कि कि 1942 की अगस्त क्रांति के दौरान 19 अगस्त 1942 को बलिया के निवासियों ने एक व्यापक आंदोलन का आगाज करते हुए अंग्रेजों के शासन से बलिया को मुक्त कराया था। तब बलिया लगभग दो सप्ताह तक अंग्रेजों के शासन से पूरी तरह मुक्त रहा था। इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज बलिया की इस क्रांति की याद में प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को "बलिया बलिदान दिवस" मनाया जाता है।