वाराणसी, 18 अगस्त, 2025। रेलवे प्रशासन द्वारा देश की आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है। भारतीय रेल पर 16 अगस्त से 31 अक्टूबर, 2025 तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के द्वितीय चरण के तीसरे दिन मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आशीष जैन के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ई.एन.एच.एम ) अभिषेक राय के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के आजमगढ़, बलिया, बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, भटनी, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, मऊ और प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत स्टेशनों पर जोखिम अपशिष्ट, गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्करण हेतु स्टेशन परिसर में अलग-अलग कुड़ेदान की व्यवस्था की गई। कुड़ेदान के निकट यात्रियों को जागरूक करने के लिये साइन बोर्ड लगाये गये। रेलवे ट्रैक एवं कॉलोनियों की गहन सफाई की गई तथा आवश्यकतानुसार कॉलोनी में कुड़ेदान की व्यवस्था की गई। यात्रियों को कोच को साफ रखने एवं प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिये स्टेशन पर उद्घोषणा की गई। स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिये ‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत‘ पर स्वच्छता रैली निकाली गई।
मंडल के विभिन्न स्टेशनों, ट्रेनों, आवासीय कॉलोनियों, डिपो एवं कारखानों में स्वच्छता सम्बन्धी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।