बांसडीह पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफतार, किया चालान

बलिया। बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार आज सोमवार (18.08.2025) को उ०नि० सूरज पटेल व हमराहियों का० दीपक निषाद और का० मुकेश प्रजापति द्वारा माननीय न्यायालय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बलिया द्वारा निर्गत गिरफ्तारी का अधिपत्र इजराज न० 1067/23 धारा 125(3) सीआरपीसी थाना बांसडीह से सम्बन्धित वारंटी बिट्टू साहनी पुत्र चन्द्रमा साहनी निवासी बलुआ केवटलिया थाना बांसडीह जनपद बलिया (उम्र करीब 36 वर्ष) को समय प्रातः 10.25 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार वारंटी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।

 


विज्ञापन