पिपरौली बड़ागांव में चंदन कुशवाहा ने छठ व्रतियों से लिया आशीर्वाद

पिपरौली बड़ागांव में दिखी धार्मिक आस्था और सामाजिक सहयोग की अनूठी मिसाल

रिपोर्ट-ओमप्रकाश सिंह 

बेल्थरा रोड, बलिया। छठ महापर्व के पावन अवसर पर पिपरौली बड़ागांव में मंगलवार की भोर से ही घाट पर धार्मिक उत्साह चरम पर रहा। इसी दौरान गांव के भावी प्रधान प्रत्याशी चंदन कुशवाहा ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने वाली छठ व्रतियों से विधिवत आशीर्वाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “छठ व्रत करने वाली माताएं और बहनें पूरे परिवार व समाज की खुशहाली के लिए तप, त्याग व उपवास करती हैं। उनका आशीर्वाद ही हमारे गांव की समृद्धि और तरक्की का आधार है।”
चंदन कुशवाहा ने श्रद्धालुओं से हालचाल पूछा और पूजा-पाठ की व्यवस्थाओं में सक्रिय सहयोग भी किया। उनके इस भावनात्मक व विनम्र व्यवहार से महिलाएं व ग्रामीण विशेष रूप से प्रसन्न दिखे।
तालाब किनारे दीपों की झिलमिलाहट और गूंजते छठ गीतों ने वातावरण को पूर्णतः आध्यात्मिक बना दिया। भक्तों ने भगवान भास्कर एवं छठी मईया से गांव में सुख-शांति, स्वास्थ्य और सम्पन्नता की कामना की।
विज्ञापन