राष्ट्रीय पत्रकार संघ के 'जज्बा' समारोह में जयदेश का बड़ा ऐलान: राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह बने 'वाइस कंट्री हेड'

पत्रकारों की निर्भीकता, हितों की रक्षा और सुरक्षा कानून बनाने की मांग बलिया के रेवती में गूंजी

रेवती, बलिया। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत ने बांसडीह तहसील के रेवती ब्लॉक में एक भव्य समारोह का आयोजन किया, जहाँ देश भर के पत्रकारों के हितों का प्रतिनिधित्व करने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। तेजी से पैर पसार रहे मीडिया समूह 'जयदेश' ने उन्हें अपने संगठन का वाइस कंट्री हेड (Vice Country Head) नियुक्त करते हुए प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो से सम्मानित किया।
जयदेश के संपादक, एमडी और चेयरमैन द्वारा दिए गए इस सम्मान पर हर्ष व्यक्त करते हुए, जगदीश सिंह ने बलिया के पत्रकारों के जज्बे की खुलकर तारीफ की और जयदेश परिवार का आभार जताया।
प्रमुख वक्ताओं के विचार और समारोह के मुख्य आकर्षण:
जगदीश सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष): उन्होंने बलिया के पत्रकारों में गलती स्वीकारने के जज्बे की सराहना की और कहा कि पत्रकार की "कलम में दम होनी चाहिए।" उन्होंने अपनी पत्रकारिता का केंद्र बिंदु बताते हुए कहा, वह नेताओं के निकाले जाने पर कम, बल्कि "किसी बेटे ने अपने माता-पिता को घर से निकाल दिया" जैसे सामाजिक मुद्दों पर ज्यादा लिखते हैं।
शुभ पाण्डेय (विशिष्ट अतिथि): पूर्व विधायक डॉ. भोला पाण्डेय के पुत्र शुभ पाण्डेय ने स्वतंत्र पत्रकारों की सुरक्षा का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि ऐसे पत्रकारों पर मुकदमे और उनकी हत्याएँ तक हो जाती हैं, जिसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से सुरक्षा कानून बनाने पर ध्यान देने की मांग की।
रामाश्रय सिंह (संपादक, जयदेश): उन्होंने पत्रकारिता के विस्तृत क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि पत्रकारों को उन गरीबों की आवाज़ बुलंद करनी चाहिए, जिन्हें कोई नहीं पूछता।
शिवशंकर चौहान (मुख्य अतिथि, पूर्व विधायक): उन्होंने सोशल मीडिया के पत्रकारों की निर्भीकता की प्रशंसा की और राष्ट्रीय पत्रकार संघ के संगठन में दिखे भाईचारे के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह को बधाई दी।
गिरीश मिश्रा (संचालक/मंडल प्रभारी): उन्होंने अपने ओजस्वी उद्बोधन में पत्रकारों का हौसला बढ़ाया और कहा, "जो वक्त की आंधियों से डर जाए वह कुछ और हो सकता है, पत्रकार नहीं।"
अन्य महत्वपूर्ण बिंदु:
पुरानी पत्रकारिता का ज़िक्र: मुरली मनोहर पाण्डेय ने 'हमवतन' अखबार के संपादक के तौर पर अपनी पुरानी यादें साझा कीं और देश की स्वतंत्रता में गणेश शंकर विद्यार्थी जी की पत्रकारिता की भूमिका को याद किया।
संगठन की मजबूत पकड़: बलिया अध्यक्ष दुर्गा शंकर सिंह की भूमिका को सराहनीय बताया गया, जिनकी महती भूमिका जनपद की पाँचों तहसीलों के कार्यक्रमों में रहती है।
अतिथियों की उपस्थिति: कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. भोला पाण्डेय के पुत्र शुभ पाण्डेय, आम आदमी पार्टी के जिला प्रवेक्षक राजकुमार जयसवाल, प्रिंट मीडिया एमडी आशुतोष जयसवाल, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चेयरमैन सुमित जैसवाल, जिलापंचायत सदस्य राणा प्रताप यादव और रेवती थानाध्यक्ष संजय मिश्रा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भव्य समारोह मंडल अध्यक्ष हरिनारायण सिंह, मंडल प्रभारी गिरीश मिश्रा और तहसील अध्यक्ष पिन्टु तलवार के सफल नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसकी शुरुआत शिखा मिश्रा ने सरस्वती वंदना से की।
विज्ञापन