बलिया। बलिया पुलिस द्वारा देर रात जारी बयान के अनुसार वांछित अभियुक्त राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धूरान सिंह की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा 15,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर ने एक विडियो बयान जारी कर देर रात हुए घटनाक्रम की जानकारी दी है। दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार-रविवार की दरमियानी रात (12.10.2025) को लगभग 01.30 बजे रात्रि में थाना गड़वार पुलिस द्वारा रामपुर असली मोड़ थाना गड़वार पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर आ रहे तीन व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया, परंतु मोटरसाइकिल सवारों द्वारा बिना रुके पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए मोटरसाइकिल बिना रोके भागने पर थाना गड़वार पुलिस ने उनका पीछा किया। ग्राम रामपुर असली को जाने वाली सड़क की बायीं पटरी पर मोटरसाइकिल फिसल गयी और पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया गया।पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धूरान सिंह पुत्र लाल बाबू सिंह निवासी ग्राम त्रिकालपुर थाना गड़वार जनपद बलिया (उम्र करीब 27 वर्ष) को दाहिने पैर में गोली लगी तथा दूसरे बदमाश अंगद कुमार पुत्र रंगबहा दुर राम निवासी ग्राम भीखम पुर थाना फेफना जनपद बलिया (उम्र करीब 23 वर्ष) को बाएं पैर में गोली लगी तथा मोटर साइकिल सवार बदमाश निरंजन सिंह पुत्र शम्भू सिंह निवासी ग्राम त्रिकालपुर थाना गड़वार जनपद बलिया मौके से मोटर साइकिल लेकर भाग निकला।
पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि घायल बदमाश राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धूरान सिंह व अंगद कुमार द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 28.09.2025 की रात्रि करीब 08.30 बजे त्रिकालपुर में एजाजुल हक को उसी की टेंट हाउस की दुकान के अन्दर घुसकर जान से मारने की नीयत से लात घूंसे, चाकू और लाठी डंडे से मारपीट कर अधमरा कर दिया था जिसकी इलाज के दौरान वाराणसी में मृत्यु हो गयी। घायल बदमाश राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धूरान सिंह व अंगद कुमार का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। पकड़े गए बदमाश राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धूरान सिंह के कब्जे से एक अवैध तमंचा .303 बोर व एक जिन्दा कारतूस .303 बोर व एक खोखा कारतूस .303 बोर व अंगद कुमार के कब्जे से एक अवैध तमंचा देशी .315 बोर मय एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस, बरामद किया गया। भागे हुए बदमाश की तलाश जारी है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।