मूकबधिर विक्षिप्त बालक के परिजनों की तलाश

बलिया। बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार अवगत कराना है कि ग्राम प्रधान कमलेश यादव पुत्र वशिष्ठ यादव निवासी सहरोजा थाना-पकडी, जनपद बलिया द्वारा पकड़ी थाना पर एक विक्षिप्त बालक को लाया गया था, जो मूकबधिर है और किसी भी प्रकार से अपने किसी परिजनों को बताने में असमर्थ है, जिसके सम्बन्ध में थाना पकड़ी में नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करके चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 व CWC में अवगत कराते हुए विक्षिप्त बालक को ग्राम प्रधान के माध्यम से चाइल्ड हेल्पलाइन बलिया में सुपुर्द किया गया है।
उपरोक्त विक्षिप्त बालक को या उसके किसी भी परिजन को यदि कोई व्यक्ति जानता/पहचानता है तो थानाध्यक्ष पकड़ी मो० न०-9454403004, 
क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर मो०न०- 9454401308 
सोशल मीडिया सेल बलिया मो० न०-9454403014 
पर सूचित इस बालक को उसके परिजनों से मिलाने में मदद कर सकते हैं।
विज्ञापन