बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों व वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षक व क्षेत्राधिकारी बैरिया मो० फहीम कुरैशी के कुशल नेतृत्व में हल्दी पुलिस टीम को हत्या के प्रयास से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त एक डंडा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार मंगलवार (28.10.2025) को वादी द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि वादी के बड़े भाई व परिवारजनों को जान से मारने की नियत से लाठी-डंडे से मारे पीटे हैं जिससे काफी चोटें आयीं हैं। वादी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हल्दी  में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। 
इसी क्रम में आज बुधवार (29.10.2025) को उ०नि० कुलदीप कुमार मय हमराह उ०नि० धर्मवीर यादव, हे०का० ध्रुवराज कुमार द्वारा मु०अ०सं० 182/2025 धारा 109, 115(2), 352 बी०एन०एस० से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राकेश सिंह पुत्र स्व० सीताराम सिंह निवासी ग्राम परसिया थाना हल्दी जनपद बलिया को उसके घर ग्राम परसिया से गिरफ्तार किया गया और अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक डंडा भी मौके से बरामद किया गया । 
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए हल्दी थाना पुलिस ने अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेज दिया। 




