बैरिया, बलिया। बैरिया तहसील क्षेत्र के शिवपुर उर्फ कर्ण छपरा में वर्षों पूर्व स्थापित पंचायत भवन को दूसरे ग्रामसभा कोरहड़ा उपरवार में स्थानांतरित करने के प्रयास के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। 
आपको बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा कोरहड़ा उपरवार में पंचायत भवन का उद्घाटन किए जाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों के हठ और जिद्द के आगे आखिरकार पंचायत भवन का नाम पुनः शिवपुर उर्फ कर्ण छपरा, उत्तर शिव मन्दिर पर अंकित कर दिया गया। 
ग्रामीणों का कहना है कि यदि ग्राम प्रधान द्वारा विकास भवन एवं तहसील में उत्तर शिव मन्दिर पर स्थित इस स्थाई पंचायत भवन को कागज में अंकित नहीं कराते हैं, तो ग्रामीण इस पंचायत भवन को स्थाई रूप से सरकारी कागज पर CDO एवं SDM के माध्यम से पुनः उत्तर शिव मन्दिर पर अंकित कराने के लिए प्रयास जारी रखेंगे।
यह महत्वपूर्ण निर्णय उत्तर शिवाय मन्दिर पंचायत भवन के प्रांगण में आयोजित एक बैठक में लिया गया। इस बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से धनंजय सिंह, टूलू सिंह, विनोद सिंह, सुरेंद्र सिंह, शनि सिंह, कमला सिंह, प्रमोद सिंह, रणधीर सिंह, पवन सिंह, रमेश सिंह, नीरज सिंह, साधन सहकारी समिति अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, प्रधान प्रतिनिधि हरि सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस पूरे मामले पर स्थानीय प्रशासन की नजर है और ग्रामीणों की मांगों पर उचित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।




