बलिया।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ला के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी जयशंकर मिश्रा के कुशल नेतृत्व मे थाना बांसडीह रोड पुलिस टीम ने दुष्कर्म व पाक्सो में वांछित बाल अपचारी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार आज शुक्रवार (07.11.2025) को थानाध्यक्ष वंश बहादुर सिंह मय हमराहियों चेकिंग तलाशी व दबिश में मामूर थे कि मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना बांसडीह रोड पर पंजीकृत मु०अ०सं० 214/25 धारा 65(1) बीएनएस व 3,4(2) पाक्सो से सम्बंधित एक वांछित बालअपचारी को छाता रेलवे क्रासिंग के पास से अपरान्ह 01.40 बजे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, बालअपचारी को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।



