बाल दिवस पर नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज में भव्य बाल भोज का हुआ आयोजन

रिपोर्ट- गौहर खान ब्यूरो बलिया 

सिकंदरपुर, बलिया।बाल दिवस के अवसर पर नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं चाइल्ड एजुकेशन सेंटर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले बाल भोज कार्यक्रम का इस वर्ष भी भव्य आयोजन किया गया। सुबह से ही विद्यालय परिसर बच्चों की चहल-पहल और उत्साह से गूंजता रहा।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक शेख अहमद अली उर्फ़ संजय भाई, मैनेजिंग इंचार्ज नजरुल बारी उर्फ़ बबलू मास्टर, तथा प्रधानाचार्य संतोष कुमार शर्मा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे। इस दौरान अतिथियों ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विद्यालय प्रशासन की ओर से लगभग 1000 छात्र-छात्राओं के लिए विशेष रूप से तैयार भोजन उपलब्ध कराया गया। भोजन वितरण के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। विद्यालय परिसर पूरे दिन आनंद और उमंग से भरा रहा।
अंत में विद्यालय के मीडिया प्रभारी गौहर खान ने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी शिक्षकों, स्टाफ सदस्यों और अतिथियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बाल दिवस पर आयोजित यह बोल भोज बच्चों में सामाजिक समरसता और सौहार्द की भावना को मजबूती देता है।
कार्यक्रम की सराहना अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने भी की।
विज्ञापन