सिकंदरपुर, बलिया। स्थानीय गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमापूर्ण वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम में छात्रों की प्रस्तुतियों और उत्साह ने पूरे विद्यालय परिसर को उल्लासित कर दिया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक डॉ. नरेंद्र प्रसाद गुप्त तथा प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता द्वारा मां सरस्वती एवं भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने चाचा नेहरू के बाल प्रेम और उनके योगदान को याद किया। प्रबंधक डॉ. गुप्त ने कहा, “बाल दिवस हमें यह याद दिलाता है कि बच्चे किसी भी देश की सच्ची शक्ति और भविष्य की दृढ़ नींव होते हैं। हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें सुरक्षित, शिक्षित और संस्कारित वातावरण प्रदान करें।”
प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने कहा, “बच्चों में छिपी प्रतिभा को पहचानकर उसे निखारना ही शिक्षा का मूल उद्देश्य है। विद्यालय सदैव बच्चों को सकारात्मक वातावरण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। ”बाल दिवस के अवसर पर आयोजित भाषण, कविता आदि कार्यक्रमों में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। पूरे दिन विद्यालय में बाल दिवस का उत्साहपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहा।



