डीएम व एसपी बलिया ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैरिया तहसील में की जनसुनवाई

अधिकारी द्वय ने फरियादियों की जन शिकायतों को सुनकर शिकायतों का उचित, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
 
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आज शनिवार (15.11.2025) को जनपद बलिया के तहसील बैरिया में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा कुछ समस्याओं का मौके पर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए अन्य
आयीं सभी शिकायतों के शत-प्रतिशत निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच करने व समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया।
महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जांच प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। 
इस मौके पर उपजिलाधिकारी बैरिया, क्षेत्राधिकारी बैरिया सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। 



विज्ञापन