महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर बच्चों में कापी-पेंसिल का वितरण

महाराजा सुहेलदेव राजभर के आदर्शों पर चलने का संकल्प

बेल्थरा रोड, बलिया। बेल्थरा रोड विधानसभा के अंतर्गत आने वाले समशुद्दीनपुर गांव में चक्रवर्ती सम्राट राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस शुभ अवसर पर शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बच्चों के बीच कापी और पेंसिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम समाजसेवियों के सामूहिक प्रयासों से संपन्न हुआ।
विशेष रूप से सत्येंद्र चौहान के सहयोग से आयोजित इस समारोह में मुख्य रूप से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के जिला उपाध्यक्ष (आईटी सेल, बलिया) पंकज राजभर द्वारा बच्चों को अपने हाथों से कापियां और पेंसिल वितरित की गईं और उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना के बेल्थरा रोड ब्लॉक अध्यक्ष किशन राजभर सहित क्षेत्र के कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शामिल हरिंदर राजभर, बुल्लू राजभर, जीउत राजभर, परशुराम राजभर सहित उपस्थित लोगों ने महाराजा सुहेलदेव राजभर के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विज्ञापन